May 7, 2020
लॉकडाउन में फंसे दिल्ली के व्यापारी सिख समाज ने की मदद
बिलासपुर. दिल्ली तिलकनगर निवासी तीन सिख भाई, स. अवतार सिंह, राम सिंह, मूल सिंह, जो व्यापारी हैं, लॉकडाउन में डेढ़ महीने से बिलासपुर में फंसे हुए थे, बिलासपुर पंजाबी समाज ने उनके रुकने, भोजन, वापसी की परमिशन एवं भेजने के लिए इनोवा गाड़ी की व्यवस्था की। 6 मई को कलेक्टोरेट से परमिशन ले कर 7 तारीख को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस कार्य में सक्रियता दिखाई, जसपाल सिंह होरा, इंद्रजीत सलूजा (होटल प्रीत), अमरजीत सिंह दुआ, बंटी छाबड़ा, प्रीतपाल सिंह गंभीर, पवन अजमानी, असितपल जुनेजा, चरणजीत गंभीर, मंजीत सिंह अरोरा, भूपेंद्र गांधी, एवं पंजाबी समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।