May 6, 2024

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों और आम जनता की समस्याएं : दो दर्जन से ज्यादा गरीब लोगों को मिला नया राशनकार्ड

बिलासपुर.कलेक्टर सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में दूर दराज से आए ग्रामीण एवं शहरी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने तीन घंटे तक लगभग 300 से लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जरूरतमंद दो दर्जन से ज्यादा लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिया।  आज जनदर्शन में बिलासपुर की तालापारा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा श्रीमती राम बाई अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आबंटित करने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया। बुजुर्ग वृद्धा ने बताया कि वह कलेक्टर कार्यालय के सामने जूता पॉलिश कर अपना जीवन यापन कर रही है। तालापारा में अस्थायी झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपना गुजारा कर रही हैं। विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत सिलदहा के सरपंच एवं उप सरपंच ने ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जर्जर हो चुके कीचन शेड निर्माण के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने कोटा जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशित किया। सागर निवासी श्री पन्नालाल ने रोजगार सहायक द्वारा मनेरगा की राशि के गबन किये जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने मामले को जनपद पंचायत तखतपुर को सौंपा। सेंदरी निवासी श्री भरतलाल ने अधिग्रहित भूमि के सबंध में मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले का परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। लाखासार निवासी श्रीमती अमृत बाई ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन दिया। मल्हार के ग्राम विद्याडीह निवासी श्री गंगाराम ने बिजली तार को दूसरे बिजली गंभा में बदलने की गुहार लगाई। इस मामले को विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता देखेंगे। हेमूनगर निवासी श्री सोमनाथ सलूजा ने जमीन का सीमांकन करवाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को मामले का परीक्षण कर निराकरण करने कहा। तोरवा निवासी श्री सरजू साव ने भरण पोषण भत्ता दिलाने के लिए कलेक्टर से  मुलाकात कर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उन्हें अपने साथ नहीं रखता है। श्री सरजू ने भरण पोषण भत्ता दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को भरण पोषण भत्ता दिलवाने के निर्देश दिए।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा : जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तथा चयन परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं वर्तमान सत्र 2022-23 में किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में उसी जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होने चाहिए जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। अभ्यर्थी कक्षा 3, 4 एवं 5 में किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में पूरे शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो एवं हर वर्ष पास हुआ हो तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से      30 अप्रैल 2013 के मध्य हो।अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास किसी कारणवश आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो वह निवास प्रमाण पत्र से पंजीयन कर सकता है लेकिन उसे परीक्षा के दिन परीक्षा हॉल में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। अभ्यर्थी को स्टडी सर्टिफिकेट को पूरी तरह भरना एवं उसमें स्वयं का हस्ताक्षर करने के साथ ही पालक एवं हेडमास्टर का हस्ताक्षर कराना जरूरी है तभी इसे अपलोड किया जाएगा। स्टडी सर्टिफिकेट http://navodaya.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

नव नियुक्त चिकित्सकों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू : जिले के विभिन्न चिकित्सीय संस्थाओं में छ.ग. शासन द्वारा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त चिकित्सकों को इनकी संस्थाओं में चिकित्सकीय विषयों एवं कार्यप्रणाली के सुचारू संचालन की जानकारी देने के उद्देश्य से 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ डॉ. प्रमोद महाजन, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें एवं डॉ. इला चंदेल, प्राचार्य स्थानीय कार्यालय के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में क्षेत्र मे पायी जाने वाली बीमारियों, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कार्य प्रणाली, कार्य संचालन, वित्तीय प्रबंधन की विधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियां, मेडिको लीगल विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिविल लाइन पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा
Next post एक भी पात्र बच्चा टीकाकरण से न छूटे : सौरभ कुमार
error: Content is protected !!