लोग दे सकेंगे सीधे बाहर से आये लोगों की जानकारी, निगम प्रशासन ने जारी किया जोन वाइज मोबाइल नम्बर
बिलासपुर. कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये बाहर से आए हुए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे व्यक्तियों के संबंध में अब संबंधित जोन और वार्ड के लोग निगम के कंट्रोल रूम, जोन कमिश्नर या जोन के अधिकारियों को सीधे दे सकते हैं। इसके लिए कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर जोन वाइस मोबाइल नम्बर जारी किया गया है. कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये बाहर से आए हुए व्यक्तियों के नाम, पता, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, छ.ग. राज्य में आने का दिनांक, किस राज्य से आए हैं उसका पता, होम आइसोलेशन की तिथि, सैंपल लिया गया है या नहीं इसकी जानकारी, संबंधित के घर में स्टीकर लगा है या नहीं उसकी जानकारी, होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति के द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है कि नहीं आदि जानकारी निगम प्रशासन द्वारा एकत्रित की जा रही है। निगम क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ऐसे व्यक्ति जो बिलासपुर शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला में अन्य राज्य से आए हुए हैं। उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1100 या निगम के कंट्रोल रूम नम्बर 07752220531 पर दे सकते हैं! इसके साथ ही संबन्धित वार्ड और जोन के लोग सीधे जोन कमिश्नर और उनके सहयोगी के मोबाइल नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं। इसमें जोन 1 कमिश्नर श्री राजेश गुप्ता 9425265320, कार्यालय सहायक श्री दीपक साहू 6260518085, जोन 2 कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप 7000383033 और सहायक अभियंता श्री ऐ पी कश्यप 9981350388, जोन 3 कमिश्नर श्री प्रवीण शुक्ला 9425530707, सहायक अभियंता श्री संदीप श्रीवास्तव 9993596515, जोन 4 कमिश्नर श्री आर एस चौहान 99935 96514, सहायक अभियंता श्री सुरेश शर्मा 8319929898, जोन 5 कमिश्नर श्री डीके शर्मा 9329764683, उप अभियंता श्री भूषण पैकरा 7745902646, जोन 6 कमिश्नर श्री एस एन गुप्ता 9993890144, सहायक अभियंता किरण सोनी 9993596524, जोन 7 श्री आर के मिश्रा 9993596510, सहायक अभियंता श्री एस के माणिक 9993596518, जोन 8 कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा 9301827214, उप अभियंता श्री हितेश मक्कण 9907826133 से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने लोगों ऐसे लोगों की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देकर निगम प्रशासन की सहयोग करने की अपील की है। जानकारी देने वाले का नाम निगम द्वारा गोपनीय रखा जाएगा। निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सभी जोन कमिश्नर को बाहर से आए हुए व्यक्तियों का प्रतिदिवस में चार बार निरीक्षण कराने व वार्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेशन के नियमों का पालन कराने, निरीक्षण कर्ता द्वारा ऐसे लोगों के घरों के निरीक्षण का समय, स्थान के साथ ही पूरा विवरण की जानकारी देने तथा विधिवत जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।