वर्क फ्रॉम होम से 3 में से 1 एक व्यक्ति हर महीने बचा रहा है 5000 रुपये, जानिए कैसे


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) में जहां कई लोगों का बिजनेस चौपट हो गया. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में घर से काम (Work From Home) करने वाले लोगों को बड़ा फायदा पहुंचा है. एक सर्वे के मुताबिक भारत में घर से काम करने वाले हर 3 में से 1 व्यक्ति ने हर महीने करीब पांच हजार रुपये की बचत की है. देश अनलॉक की तरफ तेजी से बढ़ चुका है लेकिन घर से काम कर रहे लोग आगे भी WFH को जारी रखना चाहते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि घर से काम करने में बड़ी बचत हो रही है.

मेट्रो शहरों में हुआ AWFIS का सर्वे
इसी साल जून और जुलाई के महीने में घर से काम करने वाले 1000 ऑफिस कर्मचारियों पर एक सर्वे किया हुआ था. बड़ी कंपनियों ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी AWFIS ने देश के सात बड़े शहरों के कर्मचारियों को इस सर्वे में शामिल किया. सर्वे में सामने आया कि ऑफिस आने जाने में जितनी रकम और वहां खाने-पीने और कपड़ों में जो खर्च होता है वो घर से काम करने की वजह से बच रहा है. वहीं आने जाने में लगने वाला समय बचने को बोनस माना गया. सर्वे में ये भी बताया गया है कि लगभग 74 फीसदी लोग आगे भी घर से ही काम करना पसंद करेंगे.

WFH से नियोक्ताओं को भी फायदा 
कर्मचारियों के साथ कंपनी मालिकों को भी अपने कर्मचारियों के घर से काम करने में फायदा हो रहा है. उनके ऑफिस खर्च में काफी कमी आई है. कई नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों की लंबे समय तक घर से काम करने की इजाजत मांगने की पुष्टि की है. अर्थशास्त्री भी इस सर्वे के नतीजों से सहमत हैं उनके मुताबिक दुनिया की लगभग सभी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां वर्क फ्रॉम होम से काम करवा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!