राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

 

बिलासपुर.  पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरी/लुट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार चोरी/लुट संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन थाना कोनी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2025 को ग्राम गतौरी RV पेट्रोल पंप के सामने मेरी डीजल टेंकर क्रमांक CG 04 PT 8504 को रायपुर मंदिर हसीद में लोड कर अंबिकापुर जा रहा था रात्रि होने से गतौरी RV पेट्रोल पंप के सामने में सफेद रंग के स्कार्पियो में कुछ लोग आये थे और गाड़ी का दरवाजा को बाहर से रस्सी में बांध कर अपने पास में रखे सब्बल से गाड़ी के सर्विस टंकी का लॉक को तोड कर उसमें से करीबन 350 लीटर डीजल कीमती करीब 32000 रूपये चोरी कर ले गये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 19.05.2025 को सूचना मिला कि पीकप टेंकर क्रमांक CG 04 PA 0314 में कोरबा की ओर से चोरी कर डीजल लेकर कुछ लोग बिक्री करने के लिए आ रहे है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर थाना हिर्री एवं कोनी पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर आरोपीयों की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। घेराबंदी के दौरान एक सफेंद रंग के महेन्द्रा पीकप टेंकर क्रमांक CG 04 PA 0314 को रोककर चेक किया गया। चालक रमाकांत से पुछताछ दौरान पीकप टेंकर में चोरी का डीजल होना स्वीकार किया गया एवं पुछताछ दौरान दिनांक 13.05.2025 को गतौरी RV पेट्रोल पंप के सामने खडी गाडी में करीबन 350 लीटर कीमती 32000 रू को चोरी करना स्वीकार किया गया। वजह सबुत के आधार पर आरोपीगण रमाकांत वर्मा पिता अनुप वर्मा उम्र 24 साल 02. वीरेन्द्र ध्रुव पिता लक्ष्मण ध्रुव उम्र 25 साल साकिनान जोगीपुर (रहंगी) चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) गिरफतार कर विधिवत् कार्यवाही किया जा रहा है। थाना कोनी में माल मसरूका को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!