February 26, 2020
वर्धा रेलवे स्टेशन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के वर्धा रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के बीच राष्ट्रभावना को प्रोत्साहित करने के लिए 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. मध्य रेलवे ने नागपुर और बैतूल स्टेशन के बाद अब वर्धा स्टेशन पर तिरंगा फहराया है. देश के गौरव व सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय रेल ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर शान से फहराने का निर्णय लिया था. जिसके बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा फहराने का सर्कुलर जारी किया था. वर्धा में तिरंगा फहराए जाने के मौके पर स्थानीय सासंद रामदास तडस, नगराध्यक्ष अतुल तराले और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.