May 2, 2024

देश में नहीं थम रहे Corona के मामले, सामने आए 56,211 नए केस, 271 की मौत


नई दिल्‍ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 56,211 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है.

कोरोना से 271 मरीजों की मौत
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से 271 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 तक पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे में 37,028 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 1,13,93,021 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है. देश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या 5,40,720 है और अब तक कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

देश के अलग-अलग राज्‍यों में कोरोना के मामले
महाराष्‍ट्र में कोरोना के 31643 नए केस सामने आए हैं जबकि कर्नाटक में 2792, पंजाब में 2868, तमिलनाडु में 2279 और मध्‍य प्रदेश में 2323 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में 102 मरीजों की मौत हुई है जबकि पंजाब में 59, छत्‍तीसगढ़ में 20, कर्नाटक में 16 और तमिलनाडु में 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

होली की वजह से टेस्टिंग में आई कमी
कल 29 मार्च को होली की वजह से देश में कोरोना टेस्‍ट कम संख्‍या में हुए. टेस्टिंग में करीब 1.28 लाख की कमी आई. 28 मार्च को देश में 9.13 लाख कोरोना सैंपल्‍स की जांच हुई जबकि 29 मार्च को सिर्फ 7.85 लाख सैंपल टेस्‍ट किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जब Team India में जगह नहीं मिल रही थी तब Suryakumar Yadav ने खुद को अच्छी तरह संभाला : जहीर खान
Next post UK-दुबई के डॉक्टर नहीं कर सके जो काम, भारतीय डॉक्टरों ने कर दिखाया; 30 साल बाद महिला ने खोला मुंह
error: Content is protected !!