December 6, 2019
वांग यी ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से की बात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे दोनों देश

बीजिंग. चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने सियोल में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्युंग ह्वा के साथ वार्ता की. वांग यी ने कहा कि चीन व दक्षिण कोरिया (Korea) आपस में महत्वपूर्ण पड़ोसी देश व सहयोग साझेदार हैं. दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों का अच्छा विकास हो रहा है.
दोनों पक्षों को आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना, आपस में समझ व समर्थन को बढ़ावा देना, समान न्यायसंगत अधिकारों व हितों की रक्षा करना, और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए. वांग यी के अनुसार, चीन (China) दक्षिण कोरिया के साथ अगले चरण में महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय आदान-प्रदान योजना बनाना चाहता है, और निरंतर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना चाहता है.