वाड्रफनगर के छात्र नीतीश कुमार चंद्रा ने प्रदेश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर जिले के विकासखण्ड  वाड्रफनगर के ग्रामपंचायत राजखेता में  नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमे  वाड्रफनगर के छात्र नीतीश कुमार चंद्रा पिता रमेश चंद्रा ने पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप 10 की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। नीतीश ने विज्ञान संकाय से पढ़ते हुए 500 पूर्णांक में से 475 अंक हासिल कर 95 प्रतिशत के साथ टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने मुकाम हासिल करने का श्रेय विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ-साथ माता-पिता को दिया है ।

गौरतलब है कि छात्र नीतीश एक मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं। इनके पिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंडारी वाड्रफनगर में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। इस मुकाम तक अपने पुत्र के पहुंचने पर पिता  रमेश चंद्रा ने कहा कि मैं बहुत गर्वान्वित हुआ हु । छात्र नितीश ने कहा माता – पिता जी के साथ  स्कूल प्रबंधन एवं वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा है, जिन्होंने नीतीश को अच्छी शिक्षा प्रदान कर इस मुकाम तक पहुंचाया है। स्कूल के बेहतर संचालन और बच्चे के इस प्रदर्शन से बलरामपुर जिले का नाम रोशन हुआ है वही जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के बेहतर शिक्षा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । छात्र नितीश को  इलेक्ट्रिकल  इंजीनियर बनना है । छत्तीसगढ़ के टॉप टेन में जगह बनाने वाले नीतीश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की है।  बेटे की इस उपलब्धि पर शिक्षक पिता ने खुशी जाहिर की। प्रावीण्य सूची में बेटे का नाम आने पर माता-पिता ने मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और वाड्रफनगर विकासखण्ड के सभी अधिकारी एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण छात्र नितीश और उनके माँ  -पिता जी , स्कुल के शिक्षक – शिक्षिका  सभी लोगो को बधाई दिए  छात्र नितीश के  उज्जल भविष्य की कामना किए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!