वायुसेना प्रमुख भदौरिया की चेतावनी से पाकिस्तान घबराया, डर छिपाने के लिए दिया यह बयान
नई दिल्ली/इस्लामाबाद. चीन (China) के मोर्चे पर भारतीय सेना (Indian Army) का पराक्रम देखकर खौफ में आये पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को गीदड़भभकी दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत उसकी सैन्य शक्ति से परिचित नहीं है, हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हैं. दरअसल, वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने वायुसेना की तैयारियों को लेकर बयान दिया था, उसी से पाकिस्तान के खौफ में इजाफा हो गया है और वह इस खौफ को छिपाने के लिए बयानबाजी में लगा है.
गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी
वायुसेना प्रमुख ने कहा था कि यदि हालत विपरीत होते हैं तो भारतीय वायुसेना दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार है. दो मोर्चों से उनका मतलब चीन और पाकिस्तान से था. पाकिस्तान ने भदौरिया की इस टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी (Pakistan Foreign Office spokesperson Zahid Hafeez Chaudhri) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘भारतीय वायुसेना प्रमुख को अपने देश की रक्षा तैयारियों की सीमाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बोलना चाहिए’.
सुरक्षा को जोखिम में डाला
पाकिस्तानी अखबार DAWN के मुताबिक, चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनेता और सैन्य अधिकारी क्षेत्रीय शांति के साथ-साथ भारत की अपनी सुरक्षा को जोखिम में डालकर पाकिस्तान के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायु सेना प्रमुख को अपने देश की डिफेंस लिमिटेशंस को ध्यान में रखना चाहिए. जिसकी वजह से उसे दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. पहले बालाकोट में और फिर लद्दाख में. चौधरी ने गीदड़भभकी देते हुए आगे कहा कि भारत को चाहिए कि वो पाकिस्तानी को कम आंकने की भूल न करे. हमारी सेनाएं भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम हैं.
इस बयान से लगी मिर्ची
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने एयरफ़ोर्स डे के मौके पर कहा था कि पड़ोसी देशों की महत्वकांक्षा से उत्पन्न खतरे और चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह तैयार है. हमारे क्षेत्र में खतरा बढ़ता जा रहा है, पड़ोसी देश के जरिए आतंकियों के खतरे को बढ़ाया जा रहा है तो वही साइबर स्पेस के चलते भी हमें नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. वायुसेना हर मोर्चे पर अपने आप को तैयार कर रही है, साथ ही बॉर्डर पर पैनी निगाहें बनाई हुई है. उन्होंने आगे कहा था कि यदि हालत विपरीत होते हैं तो हम दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं.