विदेश से आने के बाद मैरी कॉम ने तोड़ा नियम, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हुईं शामिल, अब दी ये सफाई
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. वहीं छह बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम (MC Mary Kom) ने हाल ही में विदेश से लौटने के बाद आइसोलेशन प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया. दरअसल, मैरी कॉम एशिया-ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने के लिए जॉर्डन गईं थी, जहां से वो 13 मार्च को भारत वापस आईं थी. लेकिन मैरी कॉम ने महामारी बन चुके कोरोना वायरस की एडवाइजरी को मानने से इंकार कर दिया.
आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के लिए खुद को आइसोलेशन वार्ड में रखना होता है. लेकिन मैरी कॉम ने जॉर्डन से लौटने के बाद 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उस दिन एक ब्रेकफास्ट आयोजित किया था.
आपको बता दें कि ये वहीं कार्यक्रम है जिसमें बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने भाग लिया था. भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई चार तस्वीरों में से एक में मैरी कॉम को अन्य सदस्यों के साथ देखा जा सकता है.
बॉक्सिंग कोच सैंटियागो नीवा ने शुक्रवार को बताया था कि जॉर्डन में भाग लेने वाले भारतीय मुक्केबाजी दल के सदस्य 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि हमने सेल्फ आइसोलेशन के लिए 10 दिनों की योजना बनाई थी लेकिन अब इसे 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
हालांकि मैरी कॉम द्वारा दी गई सफाई में उन्होंने माना कि वो राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. एक बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं जॉर्डन से वापस आने के बाद से घर पर हूं. मैं केवल राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल हुई और इस दौरान दुष्यंत सिंह से नहीं मिली थी और न ही हाथ मिलाया था.’