विद्यानगर में सीवरेज की खुदाई से बर्बाद हुई सड़क के निर्माण की हुई शुरुआत
बिलासपुर. बिलासपुर नगरनिगम क्षेत्र के अन्तर्गत विद्याउपनगर मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण कार्य का आज बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह के निर्देश पर शुभारम्भ किया गया। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब तीन साल पहले सिवरेज कार्य के कारण विद्यानगर के मुख्य मार्ग की सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया था । इस घोर लापरवाही के कारण विद्या नगर में रहने वाले तथा यहां से आना-जाना करने वाले व्यापारी,राहगीर और यहां के रहने वाले लोग गड्ढों एंव धुल-धक्कड से लगातार परेशान होते रहे ।अनेकों बार इस मार्ग मे गड्ढों के कारण अनेक दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं ।यह शहर के ब्यस्त्ततम मार्गों में से एक है। वार्ड पार्षद श्री रविन्द्र सिंह की पहल से सड़क निर्माण प्रारंभ किये जाने पर वार्डवासियों और व्यापारियों ने हर्ष ब्यक्त किया हैं । वहीं नगरनिगम के महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन, आयुक्त पाण्डेय, जोन कमिश्नर चौहान, व एम आई सी मेम्बरों के प्रति आभार प्रगट किया है।