विधायक बिलासपुर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी-1 के अध्यक्ष बीच कालर पकड़ने जैसी कोई घटना सर्किट हाउस में नहीं घटी : अभयनारायण राय
बिलासपुर. 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान न्यू सर्किट हाउस में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी – 1 के अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच कॉलर पकड़ने जैसी कोई घटना नहीं हुई. मीडिया को गुमराह करने हेतु ऐसी बाते कांग्रेस के विरोधी पहुंचा रहे है. उक्त घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभयनारायण राय ने बताया कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बात को बतंगड़ बनाकर प्रताडि़त करने का कार्य लगातार कुछ कांग्रेस विरोधी तत्व कर रहे है. समाचार एजेंसियों को गलत जानकारी देकर सोशल मीडिया ने समाचार प्रसारित करने का कार्य किया जाता है.
घटना का खण्डन करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लॉक कांग्रेस-2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस -3 के अध्यक्ष विनोद साहू, शहर महिला कांग्रेस सीमा पाण्डेय, शहर कांग्रेस के महामंत्री धर्मेश शर्मा, कमलेश दुबे, राजू खटिक, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, देवेन्द्र सिंह बाटू, राकेश सिंह, अभिशेख सिंह राजा, कांग्रेस के नेता पंडित विनय शर्मा, पंडित राजकुमार तिवारी, पंडित सिदांशु मिश्रा, पार्षद राजेष शुक्ला, अजय यादव, पुश्पेन्द्र साहू, परदेशी राज, अब्दुल खान, बजरंग बंजारा, मनीश गढ़ेवाल आदि है। घटना का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि तैयब हुसैन कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेने हेतु महापौर के आमंत्रण पर वहा पहुंचे थे. महापौर ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया था. उसी कार्यक्रम में शामिल होने विधायक शैलेश पाण्डेय भी पहुंचे.
विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष का आमना सामना हुआ बधाई के दौरान दोनों ने एक दूसरे के उपर तंज कसा. विधायक ने कहा कि मैं आपकों नई जगह पर देखना चाहता था इस लिये हटाने की शिफारिस किया था. जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की अगली बार आप भी विधायक की जगह लोकसभा की चुनाव लड़ने की तैयारी करीये कुछ इसीतरह के तंज आपस में कसे गये. जिससे कडुवाहट बढ़ गई उसके बाद वहां उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दोनों को इस तरह के तंज कसने से मना किया और बात खत्म हो गई. इस घटना को बढ़ाकर कालर पकड़ने जैसी घटना का प्रचार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं प्रदेश के पदाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए गुमराह करने के लिए यह खबर मीडिया तक पहुंचाई गई. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने घटना की पूरी जानकारी लिखित में जिला कांग्रेस शहर को प्रेशित कर दिया गया है. शहर अध्यक्ष ने घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रिय प्रभारी महासचिव, प्रभारी सचिव को प्रेशित करने की बात कही है. ताकि जल्द घटना की सही जानकारी लोगों के बीच आ जाये.