विधायक ब्लॉक अध्यक्ष के मामले में जांच टीम ने दोनों के बयान लिये


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया प्रवास के दौरान बिलासपुर में स्थानीय विधायक शैलेश पांडे के साथ कांग्रेस के ही ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई बदसलूकी के मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित 3 सदस्य जांच कमेटी ने बिलासपुर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच कमेटी के तीनों ही सदस्य बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन पहुंच चुके हैं। और उनके द्वारा उक्त घटना के दौरान वहां मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा सामान्य कार्यकर्ता घटना के बारे में जानकारी लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके पूर्व जांच कमेटी के सदस्यों ने प्रेस के साथ हुई बातचीत में कहा कि उनका काम मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपना है। इसमें कोई निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा ही किया जाना है। इस समय बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन के कमरा नंबर दो में जांच कमेटी के तीनों सदस्य मौजूद है वही उस कमरे के बाहर छत्तीसगढ़ भवन परिसर में अच्छी खासी गहमागहमी बनी हुई है। और विधायक से हुई बदसलूकी के मामले में घटना के दौरान मौजूद कांग्रेसजन घटना के वास्तविक जांच कमेटी को देने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी तथा कुछ पार्षदों एवं एल्डरमैन छत्तीसगढ़ भवानी मौजूद है। इसी तरह बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक युवा नेता पंकज सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश दुबे टाटा, धर्मेश शर्मा, राजकुमार तिवारी, अकबर खान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा पांडे, आशा सिंह, कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषि पांडे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस समय छत्तीसगढ़ भवन परिसर में बने हुए हैं। जबकि भवन के कक्ष क्रमांक दो में जांच कमेटी के द्वारा घटना के दौरान मौजूद पार्टी जनों से घटना को लेकर जानकारी एवं पूछताछ की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!