January 27, 2021
विनर्स वैली इंग्लिश स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
बिलासपुर. विनर्स वैली इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला की शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला नजात अली का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला नजात अली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को शिक्षिकाओं को संबोधित किया। शाला की शिक्षिकाओं ने राष्ट्र गान एवं देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती दीपा तीवारी ने संस्कृत भाषा में देशभक्ति कविता का गान किया। श्रीमती दिपिका पन्नालाल ने सभी को धन्यवाद दिया। कोरोना काल के कारण शाला के बच्चों ने सोशल मीडिया के द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।