May 19, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सकरी, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले को 3 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 16 अगस्त से : जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक आदि के प्राचार्योें, संस्था प्रमुखों, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हें सूचित किया गया है कि वे शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है।
विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम तिथियां निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 10 अक्टूबर तक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 20 अक्टूबर तक है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

जिला पंचायत की स्थायी संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 22 अगस्त को : जिला पंचायत बिलासपुर की स्थाई संचार तथा संकर्म समिति की बैठक 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग खारंग बिलासपुर, मनियारी संभाग जल संसाधन कोटा, पेण्ड्रारोड एवं मरवाही संभाग पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्र 1 एवं 2, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता प्र.मं.ग्रा.स.यो., बिलासपुर के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता मु.मं.ग्रा.स.यो. बिलासपुर के सभी निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा संभाग मरवाही के सभी निर्माण कार्याें की समीक्षा एवं सभापति के अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

जिले में अब तक 1028.3 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1028.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश   666.7 मि.मी. से 361.6 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1305.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 727.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1017.8 मि.मी., मस्तूरी में 1088.2 मि.मी., तखतपुर में 1086.5 मि.मी., कोटा में 950.6 मि.मी., सीपत में 1081.4 मि.मी., बोदरी में 1138.9 मि.मी., बेलगहना में 859.3 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम जनता की समस्याएं : कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में शहर सहित दूर-दराज से आए ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने आज जनचौपाल में 62 मामलों की सुनवाई की। जनचौपाल में कलेक्टर ने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का तुरंत समाधान कर दिया, वहीं जांच एवं परीक्षण वाले कुछ जरूरी मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय सीमा दी। करबला रोड निवासी श्रीमती नीनी थवाईत ने बताया कि उनका मकान जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि मकान को तोड़ना अति आवश्यक हो गया है। मकान के किरायेदार को बार-बार समझाने के बाद भी वह मकान खाली करने को तैयार नहीं है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को कब्जा खाली करवाने के निर्देश दिए। खमतराई के श्री मोहन लाल साहू ने पेंशन राशि की मांग की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को मामले का परीक्षण करने कहा। विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत बिटकुली सरपंच ने बताया कि यहां पूर्व माध्यमिक शाला भवन, प्राथमिक शाला भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी तहसील के ग्राम बिनेका निवासी श्री सत्संग कुमार ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमने रजिस्ट्री करवाया है, लेकिन अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है। मामले को टीएल में रखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल कार्यवाही करने कहा। गौरव पथ निवासी श्रीमती पुष्पा एक्का ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि एनोस प्रकाश ने जालसाजी और धोखाधड़ी कर जमीन उन्हें बेची है। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले का परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बैमा के ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर बताया कि ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल ट्रांसफार्मर बनवाने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लारेल्स फाउंडेशन के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया आज़ादी का 75 वां वर्ष
Next post महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गया 3 वर्ष के लिए कठोर कारावास में
error: Content is protected !!