विशाल चर्म रोग निदान शिविर

बिलासपुर. गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दिनांक 2 अक्टूबर 2011, बुधवार को विशाल चर्मरोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो ऐसे विकार या संक्रमण जो मानव त्वचा को प्रभावित करते है, उन्हें चर्म रोग कहा जाता है हाॅलाकि त्वचा को प्रभावित करने अधिकांश रोग त्वचा की परतों में शुरू होते है, यह विभिन्न प्रकार के आंतरिक रोगों के निदान में भी मदद करता है। यह माना जाता है कि त्वचा से एक व्यक्ति के आंतरिक स्वास्थ्य का पता चलता है।
2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के ख्याति प्राप्त त्वचा रोग विषेषज्ञ डाॅ मंजित गुप्ता अपनी सेवायें देंगे। ये काॅस्मेटोलाॅजी एवं हेयर ट््रांसप्लांट के क्षेत्र में एक विशेष स्थान रखते है। शिविर के लिये अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन के लिये 07752-416300 पर संपर्क किया जा सकता है।