May 28, 2024

21वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता डी.पी. विप्र महाविद्यालय में सम्पन्न

बिलासपुर. सिको काई कराटे इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ शाखा बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बिलासपुर जोन से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 3 रजत पदक  प्राप्त कर अपनी संस्था एवं बिलासपुर शहर को गौरवान्वित किया। आज छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के सहसचिव एवं सिको काई कराते अन्तर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी निर्देशक रेन्शी बी. ब्रम्हय्या नायडू ( ब्लैक बेल्ट 6 डान एवं राष्ट्रीय “ए” ग्रेड रेफरी ) ने साइंस कॉलेज मैदान में सभी को ट्रेनिग दी एवं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पदक प्राप्त खिलाड़ियों में 17 वर्ष वर्ग में 42 kg में आरती साहू ने स्वर्ण पदक, 19 वर्ष वर्ग में दुर्गेश्वरी कुर्रे  42 kg में स्वर्ण पदक, 14 वर्ष वर्ग में वैष्णवी स्वर्णकार ने स्वर्ण पदक, 19 वर्ष वर्ग में 56 kg में देवश्री बघेल ने रजत पदक, 14 वर्ष बालक वर्ग में 30 kg में शिवम साहू ने रजत पदक, 14 वर्ष बालक वर्ग में 68 kg में हर्ष साहू ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को सिको कई कराटे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष सेंसाई हरिशंकर साहू  ने बधाई दी है। इस अवसर पर कराते के सीनियर कोच राकेश खरे, डी आर साहू , राजेश सारथी, कर्ण सिंह,  किरण राव उपस्थिति रहे एवं विजेता खिलाड़ियों को बधाईयाँ एवं राष्टीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छठ पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवीण झा बनें अध्यक्ष, अभयनारायण राय को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
Next post अवैध शराब विक्रेता पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
error: Content is protected !!