May 6, 2024

छठ पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवीण झा बनें अध्यक्ष, अभयनारायण राय को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी


बिलासपुर. छठ महापर्व के लिए रविवार को छठ पूजा समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रवीण झा को अध्यक्ष और अभयनारायण राय को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। समिति के सदस्यों ने छठ पूजा महापर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया है।


मालूम हो कि पिछले 19 वर्षों से बिलासपुरवासियों द्वारा छठ घाट पर सामूहिक रूप से छठ महापर्व मनाया जा रहा है। इस बार महापर्व का शुभारंभ 8 नवंबर को नहा खा एवं संध्या अरपा जी की महाआरती, 9 नवंबर को खरना, 10 नवंबर को संध्या अर्ध एवं 11 नवंबर को सुबह अर्घ के साथ संपन्न होगा। छठ पूजा की तैयारी एवं सफल आयोजन के लिए पाटलीपुत्र, भोजपुरी एवं सहजानंद समाज के श्रद्धालु भक्तों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने छठ पूजा महापर्व धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।


इस दौरान समाज के वरिष्ठ मंडल सर्वश्री एसपी, एचपीएस चौहान, आरपी सिंह के द्वारा छठ पूजा के सफल संचालन हेतु अस्थाई समिति बनाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति का अध्यक्ष प्रवीण झा एवं सचिव अभयनारायण राय, उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, विजय ओझा, संयुक्त सचिव मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. धमेन्द्र कुमार दास का मनोनयन किया गया। समिति का विस्तार पदाधिकारियों द्वारा जल्द ही किया जाएगा।

छठ पूजा समिति को मार्गदर्शित करते हुए एसपी सिंह ने अवगत कराया कि विगत वर्ष छठ पूजा की साफ-सफाई एवं अन्य संसाधन की व्यवस्था पूजा समिति द्वारा नहीं करने से छठ व्रतियों को काफी असुविधा हुई। जिसके कारण हम सभी आहत हुए। इस वर्ष समय रहते छठ व्रतियों के अनुकूल व्यवस्था किया जाएगा ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस सूझाव को नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण झा एवं उपस्थित भक्तों ने समय व्यवस्थित करने की बात कही।

बैठक में उपस्थित श्रद्धालू भक्तों ने छठ महापर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए तन-मन एवं धन से सहयोग देकर पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा छठ समिति ने समस्त बिलासपुरवासियों से भगवान सूर्य की उपासना कर इस कठिन व्रत के महापर्व में शामिल होकर छठ माता का आशीर्वाद प्राप्त करने आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को कारावास
Next post 21वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता डी.पी. विप्र महाविद्यालय में सम्पन्न
error: Content is protected !!