June 17, 2024

ओबीसी आरक्षण लागू करने समाज के ओबीसी वर्ग को आगे आना होगा- राधे श्याम

बिलासपुर. ओबीसी महासभा की जिला स्तर की बैठक को संबोधित करते हुवे राधे श्याम जी प्रदेश अध्यछ ने कहा कि हम ओबीसी को आरक्षण अधिनियम को प्रदेश में लागू करने के लिए जागरूक होकर कार्य करना होगा तभी राजनीति इक्षा शक्ति जागेगी और प्रदेश के पिछड़े लोगो को समाज मे समान भूमिका और आगे बढ़ने के समान अवसर की प्राप्ति हो सकती है।
प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित किया और ओबीसी समाज को आगे बढ़ने के।लिए एक स्वर में सहमति व्यक्त किये।
बैठक का सफल संचालन सुनील यादव जिला अध्यछ ने किया।
प्रदेश अध्यछ राधे श्याम साहू,जनक राम साहू प्रदेश महासचिव,महावीर कलिहारी प्रदेश कोषाध्यछ,पुनेश्वर देवांगन प्रदेश सहसचिव,हेमंत साहू संभागीय अध्यछ,संतोष कौशिक जी,चैतराम साहू संभगीय अध्यछ रायपुर,संभगिय अध्यछ बिलासपुर,गेंद लाल साहू प्रदेश अध्यछ युवा मोर्चा,डॉ जेठू साहू प्रदेश अध्यछ संभगिय अध्यछ,चैतू राम साहू संभगीय उपाध्यक्ष, बलदाऊ साहू विधान सभा अध्यछ तखतपुर,सतरूपा धुरी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,अंजिता यादव,जाह्नवी यादव,शारदा कश्यप,नरेश साहू,सीमा यादव,सुनीता साहू,संतोष साहू,दिलीप कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष, भुवनेश्वर साहू,हरिशंकर साहू,रितेश साहू,योगेश कौशिक,विद्यानंद साहू,हिंछा राम साहू,सुनीता साहू,अंजिता यादव,कुसुम धुरी,खरमिन धुरी,कुमारी धुरी,भगलीन धुरी,सरस्वती धुरी,प्रिया धुरी,धर्मिन बाई,पायल धुरी,चंपा धुरी,आँचल धुरी,ऋतु धुरी,मंजू धुरी,जय लाल साहू,ईश्वर साहू,सुखसागर धुरी,राजेश यादव,दिलहरन धुरी,अनुज धुरी,रितेश साहू आदि ओबीसी महासभा के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र ने अतिथि शिक्षक पर अवैध वसूली और प्रताड़ना का आरोप
Next post देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!