लखनऊ में सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी की हत्या
लखनऊ.बुल्डोजर राज की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-२० स्थिति घर में घुसकर बदमाशों ने शनिवार की सुबह एक सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी की हत्या कर जमकर लूटपाट की।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे जब गोल्फ खेल कर घर पहुंचे तो पहली मंजिल पर किचन के पास पत्नी का शव पड़ा मिला। उनकी सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमों ने पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अपनी पत्नी मोहिनी दुबे (५८) के साथ इंदिरा नगर में रहते थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे वह ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने निकले और सुब ९.४० बजे लौटे तो घर के सारे दरवाजे खुले हुए थे। पहली मंजिल पर गए तो वहां किचन के पास पत्नी मोहिनी मृत पड़ी दिखीं। आलमारी खुली थी और जेवरात आदि गायब थे। ये सब देखकर पहले उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई है।
पुलिस के मुताबिक जांच में स्पष्ट हुआ कि किसी तरह की कोई जबरन इंट्री नहीं हुई है। मतलब वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से मुख्य गेट से लेकर पहली मंजिल तक गया और फिर घटना को अंजाम दिया। अंदेशा है कि घटना में कोई करीबी शख्स शामिल है, जिसको मोहिनी जानती थीं। यही वजह है कि वारदात को अंजाम देने वाले आसानी से भीतर आ गए। चूंकि जिस आलमारी से गहने पार किए, उसका लॉक चाबी से खोला गया। ये इशारा करता है कि घटना में कोई करीबी शामिल है।
पता चला है कि देवेंद्र की पहली पत्नी की २००५ में मौत हो गई थी। २००७ में उन्होंने मोहिनी से दूसरी शादी की। वह २००९ में रिटायर्ड हुए थे। उनका बड़ा बेटा प्रांजल परिवार के साथ नोएडा में रहता है। पिता ने जब दूसरी शादी की थी तब से वह अलग रह रहा था। छोटा बेटा प्रतीक कुछ किलोमीटर दूर तकरोही में रहता है।
More Stories
अमेरिका का बड़ा फैसला, दुनियाभर में सहायता कार्यक्रमों के लिए दी जाने वाली मदद पर लगाई रोक
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इस्राइल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर...
वाशिंगटन : आप्रवासियों का निर्वासन शुरू, सैन्य विमानों में बैठाकर किया देश से बाहर
वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के मात्र चार दिन के...
अमेरिकी नागरिकता के लिए भारतीयों को बड़ी राहत, आदेश पर लगी रोक
चंडीगढ़: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘बर्थराइट सिटिजनशिप’ खत्म करने के आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।...
लीलावती हॉस्पिटल ने मुंबई में अत्याधुनिक कैंसर केयर इंस्टीट्यूट की घोषणा की
यूएसए के मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी शुरू की मुंबई /अनिल बेदाग : लीलावती हॉस्पिटल ने मुंबई में 300 बिस्तरों...
पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कुकर में उबाले
हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के वेंकटेश्वर कॉलोनी से दिल दहलाने वाली घटना हुआ है। एक पूर्व सैनिक ने...
अधाता ट्रस्ट ने सीनियर सिटीज़न रन के लिए टाटा मुंबई मैराथन 2025 के साथ हाथ मिलाए
वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाना: समुदाय और दृढ़ संकल्प की भावना के साथ वृद्धावस्था के दौरान सक्रियता और लचीलेपन की ख़ुशी मनाई मुंबई,19th जनवरी 2025: वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक और सामाजिक भलाई के लिए काम करने वाले मुंबई स्थित गैर सरकारी संगठन, अधाता ट्रस्ट ने टाटा मुंबई मैराथन 2025 में सीनियर सिटीज़न रन के इंस्टीट्यूशनल पार्टनर के रूप में सफलतापूर्वक सहयोग किया है। रविवार, 19 जनवरी 2025 को संपन्न हुए इस रन में 1800 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर ‘Change Began Here #HarDilMumbai’ थीम के साथ वृद्धावस्था के दौरान सक्रियता और लचीलेपन की ख़ुशी मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 7:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बाहर से हुई, जिसमें शहर भर के वरिष्ठ नागरिक ज़िन्दगी, जीवन शक्ति और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। प्रतिभागियों में एक 95 साल के और एक 91 साल के व्यक्ति ने भाग लेकर सभी को प्रेरित किया, अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया। उन्होंने साबित किया कि सक्रिय रहने और जीवन को पूरी तरह से जीने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। कई प्रतिभागियों ने घुटने और जोड़ों की समस्याओं, मनोभ्रंश (भूलने की बीमारी), या चलने में सहायक उपकरणों की आवश्यकता जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए भी दौड़ पूरी की, उनका अटूट दृढ़ संकल्प वरिष्ठ नागरिकों के अविश्वसनीय लचीलेपन और निश्चय की भावना का प्रमाण बना। इस पहल के बारे में बोलते हुए, अधाता ट्रस्ट के संस्थापक श्री अरुण नंदा ने कहा, "सीनियर सिटीज़न रन सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं है; यह हमारे वरिष्ठ नागरिकों की ज़िन्दगियों, शक्ति और सकारात्मक बुढ़ापे का जश्न है। यह मज़बूत दिमाग की शक्ति और आगे बढ़ते रहने के लचीलेपन को दर्शाता है। अधाता ट्रस्ट में, हमारा मानना है कि वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय, व्यस्त और प्रेरित रहने के अवसर मिलने चाहिए। जीवन के प्रति उनका उत्साह और जोश हमें बुजुर्गों को सशक्त और उन्नत बनाने वाले प्रयासों का समर्थन जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।" अधाता ट्रस्ट की टाटा मुंबई मैराथन के साथ साझेदारी ने पॉज़िटिव एजिंग को बढ़ावा देने और वरिष्ठ समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस दौड़ ने वरिष्ठों को प्रेरित करने और प्रेरित होने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे उनमें अपनेपन और जीवन शक्ति की भावना को बढ़ावा मिला। वर्तमान में अधाता ट्रस्ट मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे (जल्द ही पनवेल में) में स्थित 15 कम्युनिटी सेंटर्स में 500 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सदस्यों का समर्थन करता है। सीनियर सिटीज़न रन जैसी पहलों और विश्व बुजुर्ग दिवस जैसे वार्षिक आयोजनों के माध्यम से, अधाता ट्रस्ट बुजुर्गों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना जारी रखता है, साथ ही उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास हासिल करने के अवसर प्रदान करता है। ट्रस्ट बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन करके और परिवार और दोस्तों को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में शामिल होने और उनका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करके एक स्वस्थ वातावरण को भी बढ़ावा देता है।