June 17, 2024

लखनऊ में सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी की हत्या

लखनऊ.बुल्डोजर राज की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-२० स्थिति घर में घुसकर बदमाशों ने शनिवार की सुबह एक सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी की हत्या कर जमकर लूटपाट की।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे जब गोल्फ खेल कर घर पहुंचे तो पहली मंजिल पर किचन के पास पत्नी का शव पड़ा मिला। उनकी सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमों ने पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अपनी पत्नी मोहिनी दुबे (५८) के साथ इंदिरा नगर में रहते थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे वह ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने निकले और सुब ९.४० बजे लौटे तो घर के सारे दरवाजे खुले हुए थे। पहली मंजिल पर गए तो वहां किचन के पास पत्नी मोहिनी मृत पड़ी दिखीं। आलमारी खुली थी और जेवरात आदि गायब थे। ये सब देखकर पहले उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई है।

पुलिस के मुताबिक जांच में स्पष्ट हुआ कि किसी तरह की कोई जबरन इंट्री नहीं हुई है। मतलब वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से मुख्य गेट से लेकर पहली मंजिल तक गया और फिर घटना को अंजाम दिया। अंदेशा है कि घटना में कोई करीबी शख्स शामिल है, जिसको मोहिनी जानती थीं। यही वजह है कि वारदात को अंजाम देने वाले आसानी से भीतर आ गए। चूंकि जिस आलमारी से गहने पार किए, उसका लॉक चाबी से खोला गया। ये इशारा करता है कि घटना में कोई करीबी शामिल है।

पता चला है कि देवेंद्र की पहली पत्नी की २००५ में मौत हो गई थी। २००७ में उन्होंने मोहिनी से दूसरी शादी की। वह २००९ में रिटायर्ड हुए थे। उनका बड़ा बेटा प्रांजल परिवार के साथ नोएडा में रहता है। पिता ने जब दूसरी शादी की थी तब से वह अलग रह रहा था। छोटा बेटा प्रतीक कुछ किलोमीटर दूर तकरोही में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फ़िल्म “कूकी”, कान फ़िल्म महोत्सव के अन्तर्गत फिल्म मार्केट (मार्चे डु फिल्म) में प्रदर्शित, 28 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
Next post पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र
error: Content is protected !!