विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा ग्रामीणों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया
बिलासपुर. लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुवे बिलासपुर की सामाजिक संस्था विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा पाली से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्तिथ वनवासी ग्राम उरावपारा में निवासरत उरांव जन जाती के लोगो को पहनने एवं ओढ़ने योग्य इस कड़कड़ाती ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े जिसमे स्वेटर, मफलर, सॉल, एवं सभी वर्ग के लोगो को पहनने योग्य कपड़े जिसमे पेंट- शर्ट, साड़ी, आदि का वितरण किया गया, साथ ही छोटे छोटे बच्चो को अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श की जानकारी एवं युवतियों महिलाओ को मशिकधर्म के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी उपस्थित नन्हे नन्हे बच्चो को बिस्किट का भी वितरण किया गया, संस्था प्रमुख चन्द्रकान्त साहू ने बताया कि उनके द्वारा पूरे साल मौसम के अनुरूप वस्त्रदान किया जाता है साथ ही निरन्तर रक्तदान, अन्नदान, शिक्षादान जैसे अनेक कार्यक्रम भी संचालित किया जाता है इस कार्यक्रम में सफल बनाने अपना बहुमूल्य योगदान दिया संस्था के रूपेश शुक्ला, जितेंद्र साहू, प्रशांत साहू, सौम्य रंजीता एवम संस्था के मार्गदर्शिका चुन्नी मौर्य एवं लता गुप्ता शामिल रही।