विश्वाश में खरा उतरने हमेशा रहूंगा प्रयासरत : मेयर
बिलासपुर. वार्ड के वासियों ने जो मुझ पर विश्वाश जताया है। उसपर खरा उतरने का हमेशा प्रयास करूंगा। इस वार्ड की पहचान मेयर के वार्ड से होगी। इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे।उक्त बातें मेयर श्री रामशरण यादव ने सोमवार की शाम अज्ञेय नगर विकास समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। मेयर श्री यादव ने कहा कि वार्ड में पानी निकासी की समस्या है, जिसके निवारण के लिए मैं मेयर बनने के पहले दिन से कार्यरत हूं। नाले का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही नाला का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी तरह वार्ड के चिन्हांकित पॉइंट में सीसीटीवी लगाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। मेयर श्री यादव ने कहा कि सब्जी मार्केट के लिए पूर्व में बीडीए के समय से व्यापार विहार में बने चबूतरा पर कार्यवाही की बात चल रही है। कुछ ही दिनों पर इसपर पूर्ण निर्णय होगा। जहां आसपास के गांव के किसान सब्जी की दुकान लागाएँगे। इस दौरान मेयर श्री यादव ने वार्ड को मेयर के वार्ड के नाम से जाना जाए सभी के सहयोग से ऐसा कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम को समिति के पदाधिकारी और राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री डॉ विनय पाठक, राज्य कर्मचारी संघ के श्री पीआर यादव, समिति के पदाधिकारी श्री जैन, श्री तिवारी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की वंदना से हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से की गई। कार्यक्रम में मेयर श्री यादव की पत्नी श्रीमती विनीत यादव, समिति के पदाधिकारी श्री यदु सहित अन्य पदाधिकारी और वार्ड के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।