विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया


बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर नगरपंचायत में  विश्वपर्यावरण दिवस पर सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए नप परिषद में नगर के उपाध्यक्ष अमित यादव , सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, पार्षद – हिमांशु जायसवाल , विद्याचरण टेकाम के द्वारा  फलदार वृक्ष लगाया गया, जिसमे नप के लेखा अधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव  , सब इंजिनियर प्रकास रंजन , राजस्व उप निरक्षक सुधीर श्रीवास, भारत भूषण सिंह, संतोष ठाकुर, उपेन्द्र सिंह बघेल, संतोस प्रजापति, दीपक दुबे , सावंत चौबे, उपेन्द्र मेहता, संजय कुमार, जूही गुप्ता , देवसाय , राजाराम , लापसी सहित सभी संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!