September 30, 2020
विश्व हृदय दिवस पर छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से स्वस्थ रहने दिया संदेश
बिलासपुर. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोस्टर के माध्यम से हमारे दिलों की देखभाल करने और शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी विभागों के प्रोफेसर गण व एनएसएस वालंटियर सम्मिलित हुए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि ह्रदय रोग को हराने के लिए हमें हृदय का ही उपयोग करना है, हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना है और अपने परिवार व समाज से एक वादा करना होगा कि वे हेल्दी खाना खाएंगे और आपस में खुशियां बाटेंगे। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि हमें रेगुलर एक्सरसाइज करना चाहिए और एक स्वस्थ हृदय के लिए युवाओं को नशे की लत को छोड़ने की बहुत आवश्यकता है जिससे कि हृदय में कोलेस्ट्रोल ना बढ़े। इस दौरान प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गौरव साहू, सौमित्र तिवारी,यशवंत पटेल, जितेंद्र गुप्ता, सुमोना भट्टाचार्य, हामिद अब्दुल्ला एवं वॉलिंटियर्स सूरज सिंह राजपूत, विजय, आंचल आदि सम्मिलित रहे।