March 29, 2024

सिम्स में महिला मरीज से जूनियर डॉक्टर ने किया  दुर्व्यवहार

बिलासपुर. संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सिम्स एक बार फिर सवालों के घेरे में है।जहाँ मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला के साथ अस्पताल में कार्यरत प्रशिक्षु डॉक्टर ने बदसलूकी किया है। परिजनों ने घटना की शिकायत सिम्स प्रबंधन से की है।
दरअसल, सकरी निवासी अजय यादव ने इलाज के लिए अपनी पत्नी को हफ्ते भर पहले सिम्स अस्पताल में एडमिट कराया था। जिसका इलाज सिम्स के लेबर वार्ड में चल रहा था सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होना था, लेकिन इस बीच वार्ड में बेड खाली नहीं होने के कारण में अस्पताल में एक अन्य मरीज भी पहुंचा डॉक्टरों ने वार्ड में बेड खाली नहीं होने के कारण एक बेड पर दो मरीजों को रखने की बात कहीं जिस पर मरीज और उनके परिजनों ने इंफेक्शन और अन्य बीमारी होने के कारण आपत्ति जताई। जिसपर  सिम्स के इंटर्न डॉक्टर ने पीड़िता और उसके परिजनों से हुज्जत बाजी करते हुए अपशब्द का प्रयोग करने लगा।जिसके कारण मरीज और उनके परिजन इस घटना से काफी नाराज है। मामले को बढ़ता देख पीड़िता के परिजनों ने मरीज को डिस्चार्ज कर इसकी शिकायत सिम्स प्रबंधन से की है। बता दे कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डॉक्टरों और नर्सों के द्वारा आए दिन मरीज और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आते रहता है, बावजूद इसके सिम्स प्रबंधन न डॉक्टर व नर्सों पर कोई कार्यवाही करती है और ना ही इन्हें समझाइश दी जाती है। जिसके कारण ऐसे डॉक्टरों और नर्सों के हौसले दिन प्रतिदिन और बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा दूरदराज से इलाज की उम्मीद से आए मरीजों और उनके परिजनों को चुकाना पड़ता है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि सिम्स में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार का मामला कब खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबार्ड का  चार दिवसीय  राष्ट्रीय मेला का शुभारंभ
Next post विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दुर्गा अष्टमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई
error: Content is protected !!