वीडियो : तोरवा पुलिस ने घर घुसकर मारपीट करने वालों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. तोरवा पुलिस द्वारा देवरीखुर्द के दो प्रकरणो में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपिओ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं, 05 आरोपी गिरफ्तार,लाठी डंडा व धारदार हथियार से की गई थी मारपीट. आरोपी 1.इमरान खान निवासी तारबाहर,2.संजय मानिकपुरी महेश स्वीट्स के पीछे रेलवे कालोनी,3.अमित तांती उसलापुर,4.शाबिर अली निवासी तोरवा, 5.राहुल श्रीवास निवासी देवरीखुर्द । जप्तशुदा 2 चाकू, 3 नग मोटर साईकल, toy पिस्तौल 01 (डराने में उपयोग करते थे ) (डिक्की से बरामद ) लाठी, डंडा (घटना में प्रयुक्त ) धारा 452, 294, 506, 323, 427, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रार्थी राणिता जोहन निषाद निवासी देवरीखुर्द व एक अन्य प्रकरण में जयप्रकाश साहू निवासी देवरीखुर्द के द्वारा थाना में कराया गया था रिपोर्ट दर्ज़ पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी, asi भारत राठौर, आर.अविनाश, पेट्रोलिंग स्टाफ व अन्य तोरवा स्टाफ मौजूद रहे।