May 4, 2024

केन्द्रीय जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


बिलासपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के योजनान्तर्गत अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक-27.07.2021 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर में विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डॉ0 सुमित कुमार सोनी द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर में बंद सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदी को विधिक साक्षरता शिविर लगाकर बहुत सारी कानूनी जानकारी प्रदान कर केन्द्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण किया और वहां पर विचाराधीन बंदी के समस्याओं को सुना गया।

न्याय सबके लिये, लोक अदालत का तात्पर्य न किसी की जीत न किसी का हार
आयोजित जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ.सुमित कुमार सोनी द्वारा 11.09.2021 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि, लोक अदालत का तात्पर्य ‘‘न किसी की जीत न किसी का हार होता है’’ उनके द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निःशुल्क कानूनी सहायता, नागरिकों के मूलभूत अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, महिला उत्पीडन, महिलाओं से संबंधित अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार के अन्तर्गत महिलाओं का भरण-पोषण, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधि0 2005, दहेज निवारण कानून, छ0ग0टोनही प्रताडना अधि0 2005, महिलाओं के भरण-पोषण संबंधी पति से अधिकार, अनैतिम व्यापार निवारण अधिनियम 1956, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधि0 2013, हिंदू उत्तराधिकार अधि0 1956 में महिलाओं का संपत्ति पे अधिकार कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा वहां उपस्थित सजायाफ्ता, विचाराधीन बंदी द्वारा पूछे गये प्रश्नों व समस्याओं का जवाब प्र्रदान किया गया।

सचिव डॉ.सुमित कुमार सोनी द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर में बंद विचाराधीन बंदियों को बंदी के अधिकारा, प्ली बारगेनिंग, थानों के चालान पेश करने के अवधि, बंदियों को विधिक सहायता के तहत उपलब्ध किये जाने वाले अधिवक्ता की जानकारी दी गई तथा उन्हें किसी भी प्रकार की हो रही परेशानी तथा जेल में प्रतिदिन होने वाले दैनिक गतिविधियों का जायजा लिया गया। डॉ0 सोनी द्वारा जेल के बंदियों के लिये बनाये जाने भोजन के गुणवत्ता को ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया। इस आयोजित जागरूकता शिविर में सचिव, डॉ0 सुमित कुमार सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, एस.एस. तिग्गा जेल अधीक्षक बिलासपुर, आर.आर. राय उपजेल अधीक्षक आदि उपस्थित रहे। इस जागरूकता शिविर में पाम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनों की जानकारी संक्षिप्त में प्रकाशित है जिसमें सरल भाषा में कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Next post मोपका गोठान का मेयर यादव ने किया निरीक्षण 150 कदम के पौधें लगाए
error: Content is protected !!