May 4, 2024

मोपका गोठान का मेयर यादव ने किया निरीक्षण 150 कदम के पौधें लगाए


बिलासपुर. मेयर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन ने पार्षदों के साथ मोपका  गोठान पहुँचे जहाँ 150 कदम के पौधें लगाए साथ ही गोठान में रहने वाले मवेशियों  के लिए तैयार किया गया चारागाह में लगाया गया नेपियर घास का निरीक्षण किया । शहर को ग्रीन सिटी बनने महापौर रामशरण यादव ने सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक सप्ताह में शहर के अलग अलग क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत गुरुवार को मोपका गोठान में 150 कदम के पैधे लगाए है महापौर ने बताया गोठान में 500 पौधे लगाए जाएंगे महापौर ने गोठान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि शहर में घूमने वाले मवेशियों को निगम पकड़ कर यहाँ लाती हैं  पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए गोठान में नेपियर घास लगाए गए  हैं। नेपियर घास पशुओ के लिए बेहद पौष्टिक आहार है । बारिश के मौसम में यह आसानी से लग जाता है और इसकी ज्यादा देख भाल की जरूरत भी नही होती। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा नेपियर के रूट उपलब्ध कराया गए है। इस गोठान के साथ ही नगर निगम के अन्य गोठनो में भी नेपियर घास लगाने आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस दौरान मोपका  गोठान के चारों ओर महापौर रामशरण यादव  और पार्षदों द्वारा पौधरोपण किया गया। जहाँ एमआईसी सदस्य अजय यादव ,राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, संध्या तिवारी,लाला यादव, साखन दरवे,अमित सिंह, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल,जोन कमिश्नर अग्रवाल, एस के मानिक,गोठान में काम करने वाले समिति की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केन्द्रीय जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
Next post एक नई पहल के सतत प्रयास से मिला वृद्धा को आशियाना
error: Content is protected !!