May 4, 2024

एक नई पहल के सतत प्रयास से मिला वृद्धा को आशियाना


बिलासपुर. रायपुर हाइवे पर सरगांव के पास रोड किनारे बेसुध पड़ी एक निशक्त वृद्ध महिला पर एक राहगीर हितेश  शुक्ला की नजर पड़ी महिला के नाजुक हालात को समझ हितेश  ने इसकी सूचना एक नई पहल की संयोजिका व अपना घर आश्रम की प्रदेशाध्यक्षा रेखा आहूजा जी को दी ।   रेखा के संज्ञान व सरगांव थाने के थाना प्रभारी पराग केसर की सहृदयता व तत्परता से एक पुलिस वाहन में महिला कांस्टेबल बिरिज  के साथ उस अज्ञात महिला को बिलासपुर ला कर सिम्स में एडमिट करने के पश्चात् अन्य प्राथमिक इलाज व कोरोना टेस्ट आदि करवाने के बाद अपना घर आश्रम में पुनर्वासित किया गया ।जहां महिला पूर्णतः स्वस्थ है इस नेक कार्य में हंगर फ्री बिलासपुर के संयोजक संगम सोनी का विशेष योगदान रहा जिन्होने मध्य रात्रि को उस महिला को सकुशल अपना घर के प्रांगण में पहुंचाया ।ज्ञातव्य है कि लावारिस मुक्त छत्तीस गढ़ की परिकल्पना कर छत्तीस गढ़ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राणा मुखर्जी व हनी कौर के नेतृत्व में कोरबा के वनांचल ग्राम गिरारी में अपना घर आश्रम स्थापित किया गया है  जिसमें गली मुहल्ले चौक चौराहे सड़क पर भटक रहे लोगों को रेस्क्यू कर प्रभुजन नाम दे पुनर्वासित किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोपका गोठान का मेयर यादव ने किया निरीक्षण 150 कदम के पौधें लगाए
Next post 1 से 7 अगस्त तक पूरे राज्य में मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह
error: Content is protected !!