February 29, 2020
वीवीआइपी आगमन के पूर्व शहर के आउटर क्षेत्रों में सुबह सुबह कांबिंग गस्त व पुलिस की नाकाबंदी
बिलासपुर. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा वीवीआइपी मुमेंट को ध्यान में रखते हुए शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सुनसान गलियों जैसे स्थानों पर आर्म्स फोर्स के साथ सुबह-सुबह आकस्मिक चेकिंग एवं नाकेबंदी लगाकर सभी प्रकार के वाहनो में संदिग्ध व्यक्ति, नशीले पदार्थ एवं विस्फोटक सामग्री जैसो की चेकिंग हेतु सभी Geo’s एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 शर्मा के मार्गदर्शन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना स्टाफ एवं आर्म्स फोर्स के साथ टीम बनाकर सुबह-सुबह आउटर कॉलोनी एवं सुनसान गलियों, अटल आवास, जैसे क्षेत्रों में कांबिंग गस्त कर वीआईपी रोड मैं पढ़ने वाले कॉलोनी एवं होटलों जैसे क्षेत्रों की आकस्मिक चेकिंग की गई, एवं अपने दिए हुए चेकिंग प्वाइंट पर स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी की कार्यवाही की गई।
थाना सरकंडा से मोपका चौक,
थाना सिविल लाइन से मंगला चौक,
थाना सकरी से थाना के सामने तिराहा,
थाना कोनी से तुर्काडीह चौक,
थाना हिर्री से टोल प्लाजा,
थाना तोरवा से महमद चौक,
थाना तार बहार से गिरजा चौक,
थाना सिरगिट्टी एवं चकरभाटा से मोतीलाल पेट्रोल पंप के सामने, स्टॉपर लगाकर नाकेबंदी की कार्यवाही की गई। नाकेबंदी के दौरान आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर एवं बस जैसे वाहनों को बारीकियों से चेक किया गया। एवं वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए, किसी प्रकार की अवैध नशीले पदार्थ एवं संदिग्ध व्यक्ति व विस्फोटक पदार्थ जैसे वस्तुओं की चेकिंग की गई। यह नाकाबंदी टर्न वॉइस ड्यूटी लगाकर संपूर्ण रात जारी रहेगी।
थाना सरकंडा से मोपका चौक,
थाना सिविल लाइन से मंगला चौक,
थाना सकरी से थाना के सामने तिराहा,
थाना कोनी से तुर्काडीह चौक,
थाना हिर्री से टोल प्लाजा,
थाना तोरवा से महमद चौक,
थाना तार बहार से गिरजा चौक,
थाना सिरगिट्टी एवं चकरभाटा से मोतीलाल पेट्रोल पंप के सामने, स्टॉपर लगाकर नाकेबंदी की कार्यवाही की गई। नाकेबंदी के दौरान आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन टू व्हीलर, फोर व्हीलर एवं बस जैसे वाहनों को बारीकियों से चेक किया गया। एवं वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए, किसी प्रकार की अवैध नशीले पदार्थ एवं संदिग्ध व्यक्ति व विस्फोटक पदार्थ जैसे वस्तुओं की चेकिंग की गई। यह नाकाबंदी टर्न वॉइस ड्यूटी लगाकर संपूर्ण रात जारी रहेगी।