May 8, 2024

कोरोना जागरूकता के लिये रोको अऊ टोको अभियान की शुरूआत, कलेक्टर ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी


बिलासपुर. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर जिला प्रशासन के सहयोग से 18 मई से ‘रोको अउ टोको’ अभियान शुरु किया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज इस प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधीश नुपूर राशि पन्ना भी उपस्थित थीं।  मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के जिला समन्वयक अभिषेक चैबे ने बताया कि तीन महीने के लंबे अभियान के दौरान शहर के वार्डों में 100 से अधिक युवा स्वयंसेवक, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लोगों को जागरूक करेंगे। वे शहरों में झुग्गियों, अपार्टमेंट, बाजार, होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चैराहों पर जाकर लोगों को कोविड  व्यवहारों के बारे में शिक्षित करेंगे तथा उनका पालन करना सुनिश्चित करेंगे। युवा स्वयंसेवक सभी लोगों से कोरोना टीकाकरण करने का आग्रह करेंगे। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर लोगों को चिकित्सा सहायता लेने का सुझाव देंगे। अभियान के दौरान स्वयंसेवक जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन और रोकथाम दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे। स्वयं सेवक लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए नागरिकों से भी अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ताम्रध्वज साहू ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग से की जिले में कोविड संक्रमण बचाव एवं उपचार की अद्यतन स्थिति की समीक्षा
Next post दस्तावेज लेखकों का अवैध हड़ताल : शासन को हुआ करोड़ों का नुकसान
error: Content is protected !!