May 8, 2024

ताम्रध्वज साहू ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग से की जिले में कोविड संक्रमण बचाव एवं उपचार की अद्यतन स्थिति की समीक्षा


बिलासपुर. लोक निर्माण, गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा जिले में कोरोना 19 संक्रमण, बचाव और उपचार की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में इससे निपटने के लिए पहले से बेहतर रणनीति बनाकर रखें। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था एवं मितानिनों को प्लस ऑक्सीमीटर देने का सुझाव दिया।


प्रभारी मंत्री श्री साहू ने कहा कि ब्लैक फंगस (म्यूकर मायकोसिस) के मरीजों की मानिटरिंग करते हुए इनके उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए। इस बीमारी के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी एडवायजरी जारी करने कि निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों के माध्यम से लोगों को बीमारी के विषय में जागरूक करने कहा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने बताया कि जिले मंे ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार सिम्स में किया जा रहा है। मरीजों के उपचार के लिए सिम्स में डाॅक्टरों की एक समिति गठित की गई है। मंत्री श्री साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने मितानिनों को मितानिन किट में प्लस ऑक्सीमीटर देने का भी सुझाव दिया। विकासखण्ड स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कोविड ईलाज में संलग्न निजी अस्पताल की समय-समय पर बैठक लेकर इन पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सक एवं दक्ष स्टाफ की संख्या बढ़ाने कहा। श्री साहू ने पात्रता अनुसार लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने कहा। जरूरतमंद व्यक्तियों का आयुष्मान एवं डाॅ. खूबचंद बघेल योजना के तहत ईलाज करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने मंत्री श्री साहू को बताया कि जिला अस्पताल एवं सिम्स में आॅक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ-साथ चित्रकूट, प्रयास आवासीय विद्यालय, आयुर्वेदिक काॅलेज, बिल्हा, तखतपुर, कोटा रतनपुर एवं मस्तूरी में कोविड केयर संेटर बनाए गए है। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को कोविड उपचार की सुविधा मिल रही है। कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल में कमी न हो इसलिए डीएमएफ एवं एसडीआरएफ मद से मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है। जिले में 40 शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मंत्री श्री साहू ने बेहतर रणनीति एवं उपचार के द्वारा कोविड संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरीश एस, एडीएम सुश्री नुपूर राशि पन्ना, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी सरकार की महामारी रोकने में नाकामी और गंगा में बहती लाशों से जनता का ध्यान भटकाने रमन सिंह फेक न्यूज़ का सहारा ले रहे
Next post कोरोना जागरूकता के लिये रोको अऊ टोको अभियान की शुरूआत, कलेक्टर ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी
error: Content is protected !!