सूरजपुर। संयुक्त कलेक्टर षिव कुमार बनर्जी से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक हेतु जिले में वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन समान्यतः नहीं किये जाने की सलाह दी गई है। यदि अपरिहार्य कारणों से वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवष्यकता हो तो सोषल, फिजीकल डिस्टेंस, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्डवास तथा सैनिटाईजर सहित सावधानियॉ बरतते हुए आयोजन किये जाने की अनुमति दी गई है। जिसमें केवल 100 व्यक्तियों को ही सम्मिलित होने अनुमति होगी एवं आयोजक यह सुनिष्चित करेंगें कि आयोजन जिस स्थल पर किया जा रहा है, वहॉ की क्षमता अनुरूप केवल 50 प्रतिषत ही व्यक्तियों की उपस्थिति होनी चाहिए।