शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी फरार

बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी में दो मजदूर दोस्तों ने एक साथ खूब शराब पी।उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।तो एक साथी ने लाठी से पीट पीटकर अपने दोस्त की हत्या कर दी।और मौके से फरार हो गया।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मामला कोनी थाना क्षेत्र के गतौरी गांव की है।जानकारी के अनुसार गतौरी में रहने वाले प्रफुल्ल लोनिया और छोटू साहू दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, दोनों पेशे से मजदूर थे। बीती रात प्रफुल्ल के घर उसका दोस्त छोटू साहू शराब पीने के लिए आया था। वे दोनों घर से एकसाथ गतौरी चौक आये, फिर शराब पीने बैठ गए। इस दौरान मामूली बात पर उनमें कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रफुल्ल ने छोटू साहू को थप्पड़ मारा था। इस पर छोटू ने प्रफुल्ल के सिर पर लकड़ी से मार दी। प्रफुल्ल जमीन पर गिर गया था। उसके बाद छोटू साहू ने प्रफुल्ल पर लकड़ी से कई वार किए।छोटू ने प्रफुल्ल पर ताबड़तोड़ हमले किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। घटना करने के बाद आरोपी छोटू साहू मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।