शराब बंदी की वादाखिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध धरने में बैठे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल


बिलासपुर. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर में राजेन्द्र नगर स्थित अपने निवास के सामने अपरान्ह 3.00 से सायं 5.00 बजे तक राज्य सरकार की शराब बंदी पर वादाखिलाफी, किसान विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध प्रदेशव्यापी घर-घर धरना अभियान में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया। श्री अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, जनघोषणा पत्र में पूर्ण शराबंदी का वादा राज्य सरकार को पूरा करना चाहिए। घोषणा पत्र जारी करते समय ही वैकल्पिक राजस्वहानि का अनुमान लगा लेना चाहिए था। तत्नुरूप नीति बनानी चाहिए थी। कमेटी बनाकर पांच साल में घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने की बाते केवल बहानेबाजी और ढकोसला है। कोरोना महामारी के काल में शराब के व्यापार से राज्य सरकार की राजस्व लाभ की ललक लोगों को खतरे में डालने वाली है। लॉकडाउन के दौरान 40 दिनों तक प्रदेश में शराब के शौकीनों ने संयमित जीवनशैली से इस नशे की आदत को लगभग छोड दिया था। शराब नहीं पीने का कारण राज्य में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।


लेकिन शराब के व्यापार से राजस्व की कमाई के लालच में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मूल मंत्र की जगह जगह धज्जियां उड़ रही है। गरीब तबके के कई लोग अपने घरों का सामान बेचकर शराब दुकान की लाईन में घंटो खडे़ रहते है। प्रदेश के मुखिया ने गंगाजल लेकर जो वायदा किया था, उसे इस संकट की घड़ी में निभाने का सबसे उपर्युक्त समय है। सूबे के मुखिया को चाहिए कि, केन्द्र सरकार के सामने मांगों का पुलिंदा रखने की बजाये, मुश्किल में पड़े मजदुर, किसान एवं आमजनता की बेहतरी का संज्ञान लेवें। शराब व्यापार के लिए ललायित भूपेश सरकार को इस महामारी के काल में घर-घर शराब की होमडिलिवरी कराने की बजाय वास्तविक मायनों में सम्पूर्ण प्रदेश की जनता का कोरोना परीक्षण करना चाहिए। जितनी अधिकाधिक संख्या में कोरोना के संदर्भ में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा, तो वास्तविक रूप से प्रभावित हो रहे लोग सामने आयेगें, जिनका समय पर ईलाज करके सही मायनों में राज्य की जनता को महामारी से सुरक्षा की जा सकेगी, लेकिन शराब के व्यापार से जब तक सरकार का मोह नहीं छुटेगा, तब तक लोगों का कल्याण होना संभव नहीं है। आज हर मोर्चे पर सरकार विफल हो चुकी है। आज तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने प्रतिकात्मक धरना प्रदर्शन किया है। लेकिन राज्य सरकार की वादाखिलाफी यूं ही जारी रहीं, तो भारतीय जनता पार्टी बढ़चढ़कर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!