शहर की राजनीति में बढ़ा विधायक शैलेश पांडे का दबदबा, नगर निगम के नवनियुक्त एल्डरमैन 16 अक्टूबर को लेंगे शपथ

File Photo

बिलासपुर.काफी राजनीति उठापटक के बाद आखिरकार नवनियुक्त एल्डरमैन 16 अक्टूबर को शपथ लेंगे। एल्डरमैन की सूची जारी होते ही बहुत सारी राजनीति उठापटक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला । कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने खुलकर इस एल्डरमैन सूची का विरोध किया था, चर्चाओं का बाजार तो इस तरह भी गर्म था कि आने वाले समय में एल्डरमैन की सूची में पुनर्विचार किया जा सकता है, इसी वजह से एल्डरमैन के शपथ समारोह को मरवाही उपचुनाव के बाद होने की जानकारी मिली थी लेकिन एकाएक अब नवनियुक्त एल्डरमैन 16 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग में उपस्थित होकर शपथ ग्रहण करेंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!