शहर के रिक्शा चालकों समेत गरीबों को अपने कार्यालय से राशन के पैकेट बांट रहे शहर विधायक

बिलासपुर. बंद के दौरान गरीब रोजी मजदूर रिक्शा चलाने वालों के आगे रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसके लिए बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने मोर्चा संभाला हैं । वे लोगों को राशन का पैकेट उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने अपील की है कि जिस भी व्यक्ति को खाने के सामान की जरूरत हो वह  सीधा संपर्क कर सकते हैं । कोरोनावायरस के संक्रमण के इस दौर में पूरी दुनिया संकट से गुजर रही है। बिलासपुर का जनजीवन भी इसके चलते पूरी तरह ठप हो चुका है। इस कठिन घड़ी में सबसे अधिक संकट में गरीब ,रोजी मजदूर, रिक्शा चलाने वाले और मांग कर खाने वाले हैं। ऐसे में सिर्फ मैदान में बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ही नजर आ रहे हैं, जो सभी मोर्चों पर सुबह से शाम तक पहुंच रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। इससे पहले वे अपना वेतन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दे चुके हैं। शुक्रवार से उन्होंने एक और शुरुआत की है। शहर के जरूरतमंद गरीब रोजी मजदूर रिक्शा चलाने वालों को उनके द्वारा जरूरत का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक कार्यालय में इसके लिए विशेष पैकेट तैयार किए गए हैं। जिसमें दाल चावल आटा तेल नून मसाले आदि जरूरी सामान है , जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। इस बीच विधायक ने कहा है कि उन्होंने अपना मोबाइहल नंबर 6269 30 6666 को भी सार्वजनिक कर दिया है। कोई भी जरूरतमंद उन्हें फोन कर अपने लिए राशन की व्यवस्था कर सकता है। जरूरतों को यथासंभव पूरा करने का प्रयास कर रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!