May 12, 2024

भारतीय किसान संघ ने पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने की मांग

बिलासपुर. भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में पाराघाट, बेलटुकरी,भनेशर के किसानों ने  कलेक्टर , पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक एवम मस्तूरी थाने में जाकर विकाखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पाराघाट में वसुंधरा स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक सुशील कुमार जालान के द्वारा पावर प्लांट डालने के नाम पर पाराघाट भनेशर ,बेलटुकरी के कृषकों से जमीन खरीदी कर 5/3/2010 को लोक जनसुनवाई कराई गई ,जिसमे उपरोक्त ग्राम के 139 कृषकों की उपस्थित थे ,जनसुनवाई में राज्य के ओद्योगिक नीति के अंतर्गत मिलने वाले लाभ स्थापन ,पुनर्वास ,एवम परिवार के सदस्य को नौकरी लुभावनी बात कर भोलेभाले किसानों को विश्वास में लेकर जल्द ही कार्य प्रारंभ करने के आश्वासन देकर उपरोक्त कंपनी के मालिक ने आज दिनांक तक कोई कार्य नही किया । उपरोक्त कंपनी के मालिक ने राज्य शासन एवम किसानों को भी धोखे में रखकर कृषकों द्वारा खरीदे गए सस्ते दर की जमीन पर प्लांट लगाने की जगह गोपनीय तरीके से राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी को रातोरात ऊंचे दाम पर सौदा करके हमारे जमीन को मार्च 2021 में बेचकर रजिस्ट्री भी करा ली गयी ,जमीन बेचने की प्रक्रिया के अंतर्गत इस्तेहार निकलवाने ,ग्राम में मुनियादी कराने या प्रभावित किसानों कोई राय मशविरा नही किया गया ,जो कि अपराध की श्रेणी में आता है ,जिसकी जानकारी हम किसानों को होने पर उपरोक्त ग्राम के कृषकों एवम किसान हितैषी संगठन भारतीय किसान संघ के द्वारा तहसील मस्तूरी कार्यालय में कार्यपालन दंडाधिकारी राजस्व ,एवम तहसीलदार के पास दिनांक 5/4/2022एवम 19/4/2022 को नामांतरण पर रोक लगाने हेतु  आपत्ति किया जा चुका है । भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने पीड़ित किसानों को लेकर  निवेदन है कि उपरोक्त कंपनी के मालिक सुशील कुमार जालान पिता लालचंद जालान जिनका पंजीकृत कार्यालय   मस्तूरी थाना में  अपराध पंजीबद्ध ,दंडात्मक कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें । ज्ञापय सौपने वालो में जिला मंत्री सोनू तिवारी ,राजू सिंह माधव सिंह, विक्रम सिंह ,महेश यादव , आनंद ध्रुव ,ठाकुर राम ,गोरेलाल ,संतराम , शुशील ,परमानंद चंद्राकर , परमेश्वर चंद्राकर ,लक्मन रात्रे , किसुनदास ,सहित बड़ी संख्या में प्रभावित कृषक उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नैसर्गिक सौंदर्य से भरी है सरोदा दादर पर्यटन क्षेत्र : डॉ. सोमनाथ यादव
Next post शहतूत के छोटे से फल में छुपे हैं बड़े औषधीय गुण, वजन घटाने में है फायदेमंद
error: Content is protected !!