शहर के 5 समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर मनाया रक्षाबंधन, एक बंधन खुशियों का
बिलासपुर. दहलीज़ फॉउंडेशन , ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन, दावत ए आम, धिति वेलफेयर फाउंडेशन एवं दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन ने मिलकर मनाया रक्षाबंधन एव फ्रेंडशिप डे । बापू नगर बस्ती, रेल्वे स्टेशन, मंदिर और गिरजा घर के सामने बैठे बच्चे एवं गरीबों के साथ मनाया।
बच्चों के लिए रक्षा बंधन थीम की प्रिंटेड टीशर्ट एव खाने के चीजें की व्यवस्था की गई। हर किसी के लिए त्योहार एक बराबर नहीं होता इसलिय राखी त्योहार में हंड्रेड स्माइल शेयर इवेन्ट रखा गया। फ्रेंडशिप डे को ध्यान में रखते हुए संस्थानों ने मिलकर एकता का संदेश भी दिया ।
मास्क एव ग्लव्स के साथ नियमित तौर पर आयोजन किया गया। पांचों संस्थाएं अपने अपने स्तर पर काफी काम करते है शहर में । उनसे जुड़ने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपर्क किया जा सकता है । कार्यक्रम में दीनदयाल साहू, इशिता चक्रवर्ती, हीना खान, शिवम सिंह, अब्दुल मन्नान, ब्रैंडन डिसूजा, राहुल जिज्ञासी, बृजेश गुप्ता, विनय चंद्रा, मोइन एवं साबिर हुसैन उपस्थित रहे ।