May 20, 2024

सतत प्रयासों से ही समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना होगी पुरी : जिप.सभापति अंकित गौरहा

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैमा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 500 मीटर सीसी रोड लागत 13 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भूमिपूजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के सतत प्रयासों से ही समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना पुरी होगी और जिला पंचायत क्षेत्र के विकास व समस्याओं के निराकरण के लिए आपसी समन्वय में एक दूसरे का सहयोग अत्यंत ही आवश्यक है। आगे बताया कि ग्राम पंचायत बैमा की मुख्य बस्ती का यहां मार्ग क्रांकिट ना होने के कारण बरसात के समय में पानी भर जाने के कारण यहां हमेशा दुर्घटना होती थी,आवागमन में भी ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था और अब सीसी रोड के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर युधिष्ठिर नायक,धर्मेंद्र शास्त्री,बैमा सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,उपसरपंच संजय पांडे,तेज सिंह गौतम,भोज कुमारी पटेल,प्रभा यादव, हितेश धीवर,अयोध्या महेश्वरी,आलोक शास्त्री,सोनू श्रीवास व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रोजेक्ट में प्रार्थना को मिला प्रथम स्थान
Next post शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंदो को बांटा कंबल
error: Content is protected !!