शहर में सुचारू यातायात के लिये बस संचालकों की बैठक आयोजित
बिलासपुर. बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिये आज कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा बस संचालकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक मंे विभिन्न रूटों पर संचालित बसों को शहर के भीतर से आवाजाही रोकने के लिये अलग-अलग स्थानों पर बस स्टैण्ड स्थापित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। बस संचालकों ने भी इस संबंध मंे अपने-अपने सुझाव दिये। कलेक्टर ने कहा कि शहर में सुगम यातायात के लिये वे पूरा सहयोग करें। मुंगेली रोड, कोरबा रोड, मस्तूरी रोड से आने वाले बसों के लिये जगह तय करने हेतु बस संचालकों ने भी अपने सुझाव दिये। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देशित किया कि एक दिन में कितने वाहन किसी रूट में चलाये जायें, इसके लिये सवारियों के हिसाब से परमिट निर्धारित किया जाये। उन्होंने शहर में सुगम यातायात के लिये सिटी बसों की संख्या बढ़ाने हेत नये परमिट लेने का भी निर्देश दिया। साथ ही पुराने सिटी बसों को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
तिफरा ओव्हरब्रिज में सड़क का निरीक्षण
बैठक के पश्चात कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप चैक और तिफरा ओव्हरब्रिज में सड़क का निरीक्षण किया। ओव्हरब्रिज के सड़क के मरम्मत के संबंध में आवश्यक निर्देश नगर निगम के अधिकारी को दिये। तिफरा की ओर ओव्हरब्रिज के नीचे सड़क मरम्मत दो दिन के भीतर दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल, नगर निगम के जोन कमिश्नर, आरटीओ श्री प्रेम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।