शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा

File Photo

बिलासपुर.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मन्नाडोल निवासी पिडिता से आरोपी राहुल नामदेव पिता राजाभैया नामदेव उम्र 22 साल निवासी स्लिमाबाद रोड स्टेशन जिला कटनी म.प्र.से मोबाईल से सम्पर्क होने पर दोनो मे दोस्ती हो गई थी 13 सितम्बर 2017 को आरोपी पिडिता के घर मिलने आया था। तथा शादी का झांसा देकर पिडिता से शाररिक संबध बनाते रहा अंतिम बार 03 मार्च 2020 तक बीच बीच मे बिलासपुर आकर उसके साथ शादी का झांसा देकर शाररिक संबंध बनाया था। शादी करने बोलने पर शादी से इंकार  करते चला गया  था 23 अगस्त 2020 को शादी करने के लिये फोन किया तो मुझे शादी करने से मना किया और मां बहन कि गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने कि धमकी दिया था पिडिता के रिपोर्ट दिनांक 26.08.2020 को थाना सिरगिट़टी मे अपराध क्रमांक 396/2020 धारा 376 (2) 506 भादवि का अपराध पजीबंध्द किया गया था आरोपी कि पता साजी हेतू टीम भेजी गई थी आरोपी को दिनांक 13.09.2020 को अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!