May 4, 2024

बिलासपुर एमआईसी के प्रस्ताव पर सीएम भूपेश की मुहर

बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर के उस प्रस्ताव पर सीएम भूपेश बघेल  ने मुहर लगा दी है, जिसमें नगरीय निकायों के पार्षदों, सभापति व मेयर के मानदेय और निधि में बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई थी। यही नहीं, सीएम बघ्ोल ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को उनकी उम्मीद से अधिक सौगात दी गई है। सीएम ने मेयर व पार्षदों की निधि में डेढ़ गुना व मानेदय में दोगुना की वृद्धि कर दी है। बिलासपुर नगर निगम की ओर से आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने 3 फरवरी 2०22 को मानदेय और निधि का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन व विकास विभाग को भ्ोजा था। नगरीय निकाय चुनाव पहले बिलासपुर नगर निगम का विस्तार करते हुए 15 ग्राम पंचायतों और 3 नगरीय निकायों को शामिल किया गया था। नए क्ष्ोत्र मिलाकर कुल 7० वार्डों का गठन किया गया। नगरीय निकाय चुनाव के बाद शहर सरकार का ताज कांग्रेस के सिर बंधा और बीते 24 अगस्त 2०21 को हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में सदस्य सीताराम जायसवाल ने मेयर, सभापति और पार्षदों के मानदेय व निधि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाते हुए कहा था कि चूंकि नगर निगम के क्ष्ोत्र के साथ ही वार्डों का दायरा बढ़ गया है। इसलिए पूर्व से निर्धारित पार्षद और मेयर निधि नाकाफी है, तब एमआईसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अपर आयुक्त राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, जिसमें सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्षद सीताराम जायसवाल, बजरंग बंजारे, सीमा घृतेश, बीजेपी पार्षद विनोद सोनी, उमेशचंद्र कुमार व लेखाधिकारी अविनाश बापते को शामिल किया गया था। समिति की बैठक के बाद पारित निर्णय को एमआईसी को भ्ोज दिया गया था।
सामान्य सभा ने भी पारित किया था प्रस्ताव
एमआईसी में हरी झंडी मिलने के बाद अपर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी के प्रस्ताव को 24 अगस्त 2०21 को आयोजित सामान्य सभा में रखा गया था। इसमें कहा गया था कि वर्तमान में मेयर, सभापति व पार्षदों को जो निधि और मानदेय मिल रहे हैं, वह बड़े क्ष्ोत्र के हिसाब से कम है। इसलिए एमआईसी ने मानदेय व निधि में वृद्धि की अनुशंसा की गई, जिस पर सर्वसम्मति से सामान्य सभा की भी मुहर लग गई।
नगर निगम बिलासपुर ने भेजा था यह प्रस्ताव
पद                        प्रचलित मासिक मानदेय  प्रस्तावित मानदेय
मेयर                      13०००/मानदेय 2००००/मानेदय
4०००/ सत्कार भत्ता6०००/ सत्कार भत्ता
अध्यक्ष 11०००/ मानदेय 17०००/मानदेय
2०००/सत्कार भत्ता4०००/सत्कार भत्ता
पार्षद 75००/मानदेय 15००/मानदेय
पार्षद निधि  4.०० लाख 1०.०० लाख
मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को उनकी उम्मीद से ज्यादा सौगात दी है। हालांकि बजट में नगरीय निकायों के लिए जनप्रतनिधियों के मानेदय व निधि के बारे में कोई चर्चा की गई थी, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि सीएम जल्द ही नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की भी सुध लेंगे। बिलासपुर नगर निगम की ओर से मेयर और पार्षदों की निधि और मानेदय बढ़ाने का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को भ्ोजा गया था, जिस पर मुहर लगाकर सीएम ने हमारी मांग पूरी कर दी है।
रामशरण यादव, मेयर बिलासपुर नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : डिजीटल इंडिया मुहिम से जोड़ा गया भारतीय खाद्य निगम
Next post अवैध टिकट दलालों के विरूद्व सघन अभियान 66 पकड़ाये
error: Content is protected !!