शासन प्रशासन के आदेशों का करे पालन , कोरोना से डरे नही सतर्क रहे : करन अजगल्ले
मालखरौदा. छत्तीसगढ प्रदेश सतनामी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिकों से अपील की है,की लॉक डाउन में सभी अपने अपने घरो मेंं सुरक्षित रहे,करन अजगल्ले ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का एक कर्तव्य है कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों और दिशा निर्देशों का पालन करने मे सहभागिता निभाए इसके लिए सतर्कता बरतना आवश्यक है, अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्होने अपील करते हूए सभी लोंगो से साबून से बार बार हाथ धोने की अपील की है और ज्यादा भीड़ भाड़ वाले ईलाकों में न जाने की अपील की है, उन्होने आगे कहा केन्द्र सरकार द्वारा देशवासियों की सुरक्षा के लिए 21 दिन का लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है, इसका पालन करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है आज पुरा विश्व कोरोना वायरस की दौर से गुजर रहा है कोरोना वायरस से बचने के लिए मेडिकल स्टाक, सेना के जवान, पुलिस के जवान, डॉक्टरों की टीम और पुरा प्रशासन अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है ऐसे में हम भी घरों में रहकर लॉक डाउन नियमों का पालन करे एंव अपने देश,अपने गांव कोरोना वायरस से बचाए आज सरकार के पास संसाधनों की कमी नही है जरूरत है तो सिर्फ जज्बे एवं हौसले को बुलंद रखने की है। प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ के कार्यकर्ता गण अपने अपने स्तर पर लोगो की मदद कर रहे है कही भोजन बांट रहे है कही मास्क तो कही दवाइयां बांट रहे है। मै करन अजगल्ले सतनामी समाज छत्तीसगढ के मीडिया प्रभारी होने के नाते आप सभी को लॉक डाउन का पालन करने का अपील करता हूँ।