May 12, 2024

कच्ची शराब का तस्करी करने वाले युवक को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है।  दिनांक 21.11.23 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति कोटमी सोनार से जयराम नगर की ओर से मोटर सायकल क्र सीजी 11 बीई 4136 में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब ले जा रहा है कि सूचना पर थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी मोहित कुमार केवट पिता डुबास राम केवट उम्र 24 साल दरी भाठापारा कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से एक बोरी में 1-1 लीटर क्षमता वाली पन्नी में भरी हुई आधा-आधा लीटर की 30 नग कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 1800 रू शराब को मोटर सायकल क्र सीजी 11 बीई 4136 से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाये जाने पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत,उपनिरी रामनरेश यादव,आरक्षक सुखदेव माण्डे,राम सनेही साहू, शशिकरण कुर्रे, शिवधन बंजारे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुझ पर भीतरघात लगाया जा रहा है झूठा आरोप- त्रिलोक
Next post मतगणना का कार्य अधिकारी-कर्मचारी आयोग के निर्देशों के अनुरूप करें – कलेक्टर
error: Content is protected !!