मुझ पर भीतरघात लगाया जा रहा है झूठा आरोप- त्रिलोक
बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अपने ऊपर लगाये जा रहे भीतरघात के आरोपों को एक सिर से खारिज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी जो कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं वे अपनी नाकामी का ठीकरा मुझ पर फोडऩा चाहते हैं जो सहीं नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में त्रिलोक श्रीवास ने कहा है कि मुझे तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था, मेरे द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह के पक्ष में काम किया गया। तखतपुर में दिन-रात काम करके मैने पूरी रिपोर्ट प्रदेश के नेताओं सौंप दी है। इसके बाद भी मुझे बिना किसी कारण के जिला अध्यक्ष के कहने पर मंडी अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव में भीतरघात का आरोप लगाया जा रहा है। त्रिलोक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी के कार्याे से वंचित रखा गया, टिकिट नहीं मिलने के बाद भी मैं समर्पित होकर पार्टी के काम का रहा हूं। मुझ पर जो भीतरघात के आरोप लगाये जा रहें वह पूर्णत: गलत है।