May 26, 2020
शिक्षकों के साथ ऑनलाईन बैठक का आयोजन
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा शासकीय काम-काज तथा आयोजित होने वाली बैठकों को यथासंभव ऑनलाईन आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाईन चलाये जा रहे कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देने हेतु शिक्षकों के साथ ऑनलाईन मीटिंग आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सी.ए.सी. रामानुजगंज के द्वारा बैठक में ऑनलाईन कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रवृत्ति खातों की सुधार तथा सम्पर्क क्लास प्रारंभ करने हेतु शिक्षकों के साथ चर्चा की गई। आयोजित बैठक में वर्चुवल क्लास के साथ-साथ सभी शिक्षकों एवं बच्चों को वेवेक्स ऐप्प से जोड़ने पर बल दिया गया। इस मीटिंग का उद्देश्य सार्थक रहा तथा मीटिंग में शामिल सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों ने अधिक से अधिक बच्चों को ऑनलाईन कक्षाओं से जोड़ने के प्रयास करने हेतु हामी भरी। मीटिंग में जिले के नोडल अधिकारी बन्धेश सिंह के साथ मीडिया प्रभारी नरेश ठाकुर तथा संकुल अन्तर्गत सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हुए।