September 19, 2024

मां महामाया की दर्शन कर सांसद अरुण साव ने कोटा में समर्थकों के बीच मनाया अपना जन्म दिन

 बिलासपुर /अनिश गंधर्व. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने आज मां माहामंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी जन्म दिन की शुरूवात की। चुनावी भागदौड़ के बाद वे कल दोपहर में वे पत्रकारों के साथ भोजन किया। आज उनके जन्म दिन पर रतनपुर कोटा में पार्टी कार्यकर्ताओं के भीड़ उत्साह देखा गया। कोटा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार आतिशी स्वागत किया , इसके बाद उनसे केक कटवाया गया। कोटा में वेंकट लाल अग्रवाल मोहित जायसवाल महाराज सिंह नायक सत्य अग्रवाल नट्टू सु लेस पांडे मुरारी लाल गुप्ता प्रदीप कौशिक बाबा गोस्वामी राजू साहू गन्नू गुप्ता छोटा पार्षद लखन पार्षद अंजना चौक से दयाशंकर रूप किशोर मनोज गुप्ता राजेश अग्रवाल मनीष गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मालूम हो कि कम समय में ही बिलासपुर सांसद अरुण राव की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें पार्टी आला कमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सांसद अरुण साव को लोरमी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि चुनाव परिणाम का फैसला जनता की अदालत ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर कैद कर दिया है। आगामी 03 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विट्ठल रघुराई मंदिर में की जा रही है विशेष पूजा अर्चना
Next post गौरा-गौरी पूजा की जुनाबिलासपुर में रही धूम
error: Content is protected !!