बिलासपुर. शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) एवं सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला एवं विज्ञान समूह) हेतु अभ्यर्थियों से आन लाईन अपनी प्राथमिकता का क्रम तय करने हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अभ्यर्थी http://www-eduportal-cg-nic-inपर आनलाईन प्राथमिकता क्रम शिक्षक (सभी विषय) 16 से 28 दिसंबर 2020, सहायक शिक्षक हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम (कला एवं विज्ञान समूह) 19 से 31 दिसंबर 2020 तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के लिये 21 दिसंबर से 02 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में अभ्यर्थी अपनी आनलाईन प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं। उक्त कार्य के लिये जिला स्तर पर सहायता केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर निर्धारित किया गया है। सहायता प्रदान करने हेतु ईश्वर प्रसाद साहू शैक्षणिक समन्वयक मोपका मोबाईल नंबर 9827965868, गुलाम गौश जिलानी शैक्षणिक समन्वयक तिलक नगर मोबाईल नंबर 9827199092, ज्ञानेन्द्र राय शैक्षणिक समन्वयक तिलक नगर मोबाईल नंबर 9479269091, योगेश पाण्डेय शैक्षणिक समन्वयक दयालबंद मोबाईल नंबर 9827950890 की ड्यूटी 19 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक जिसका समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है।